पटना:
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने सीएम आवास पर पहुंचे हैं। तेजस्वी ने जातीय जनगणना को लेकर सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया था।अब वे इसी मुद्दे को लेकर सीएम आवास पर मुख्यमंत्री से चर्चा करने पहुंचे है। इससे पहले मंगलवार को तेजस्वी यादव ने जातीय जनगणना में हो रही पर सरकार को अल्टीमेटम देते हुए नाराज़गी जताई थी। उन्होंने सीएम से इस मुद्दे पर बात करने के लिए समय भी मांगा था।
जातीय जनगणना की हो चुकी है चर्चा
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव की पहल पर एक शिष्टमंडल प्रधानमंत्री से जातीय जनगणना के मुद्दे पर मिल चुका है जिसकी अगुवाई स्वयं मुख्यमंत्री ने किया था लेकिन, इस मुलाक़ात का कोई नतीजा नहीं निकला। केंद्र सरकार जातीय जनगणना करवाने से साफ़ इंकार कर चुका है। हालांकि ,केंद्र के मना करने के बाद नीतीश कुमार ने राज्य स्तर पर जातीय जनगणना करवाने की बात कह चुके हैं।